(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। बीपीएल 2022 का शुभारंभ छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम व राष्ट्र गान के साथ हुआ, आयोजक मेहताब जमील ने आये हुए अतिथियों का बुके व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, शाबान अली और अतिथि सिटी मांटेसरी प्रधानाचार्य के0पी0 यादव, डा. कयूम, डा. जुबेर, मधुकर सिंह प्रवक्ता बलरामपुर बालिका इंटर कालेज बलराम पुर, सिराज अहमद सहित तमाम पदाधिकारियों ने दोनों टीमों का परिचय लिया। वही टास के बाद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने जीत दर्ज की।
बलरामपुर प्रीमियर लीग 2022 के उद्घाटन मैच में वारसी बलरामपुर के कप्तान अबरार ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया 15 ओवर मे 145 रनांे का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के खिलाड़ी ने ये मैच 14.3 ओवरो में 4 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया। इस मैच के हीरो हैदराबाद के बल्लेबाज हार्दिक ने 19 बाल में विस्पोटक बल्लेबाजी करते नाटआउट 55 रनांे की पारी खेली अपने पारी मे इन्होने 5 गगन चुम्बी छक्के भी लगाए और मैन आफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।
आज का दूसरा मैच सी आर पी एफ गाजीपुर और भूमि 11 उन्नाव के बीच खेला गया जिसमे सी आर पी एफ ने टास जीत कर बोलिंग करने का फैसला किया और भूमि 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट पर 82 रन बनाई और 83 रन का टारगेट दिया और जवाब में बैटिंग करने उतरी सी आर पी एफ गाजीपुर ने 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में सी आर पी एफ के आलराउंडर खिलाड़ी मुलायम को मैन आफ द मैच दिया गया। मुलायम ने 3 ओवर में 23 रन दे कर 3 विकेट हासिल किया और बलेबाजी करते हुए 12 रन का योगदान दिया। टूर्नामेंट अध्यक्ष श्री के. पी. यादव उपाध्यक्ष ईएनटी सर्जन डा0 अब्दुल कय्यूम साहब, मालिक मुनव्वर साहब, एवं रुपईडीहा के प्रधान जुबैर फारूकी साहब के हाथों पुरस्कार अर्जित किया।
इस मैच के अंपायर मोहम्मद लइक अंसारी ओर संदीप सिंह राजपूत थे। ओर इस मैच के स्कोरर आनलाइन स्कोरर अमन् खान और अर्श इसरार और आफलाइन स्कोर ओवैस मेकरानी और माजिद इब्राहिम खान थे।
क्रिकेट के महासंग्राम का हुआ भव्य उदघाटन, रोमांचक मुकाबले में जीता एम आई सी सी हैदराबाद

Read Time3 Minute, 23 Second