मेला पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 35 Second

(तौहीद अंसारी) प्रयाग राज। माघ मेला-2023 मे पवित्र संगम घाट पर प्रति दिन काफी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा मंे डुबकी लगाते है। इस हेतु सम्पूर्ण मेला श्रेत्र में समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं तथा पुलिस बल द्वारा स्नानार्थियों जान-माल की सुरक्षा हेतु निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसी दौरान आज दिनांक 30.01.2023 को मलहरा फाटक मेले के पास दो छोटी बच्चियां रोते हुये दिखाई पड़ी जो अपना नाम पता ठीक ढंग से नही बता पा रहे थे, मौके पर भ्रमण शील थाना प्रभारी अरैल रविन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के द्वारा तत्काल बच्चियों को अपने संरक्षण मे लेकर कन्ट्रोल रूम को अवगत कराया गया। तत्काल दोनों बच्चियों का हुलिया पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से एनाउन्स करा या गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के अथक प्रयास के फलस्वरूप बच्चों के परिजनों की खोज की गई जिन के द्वारा बताया गया कि मेला मे भ्रमण के दौरान अधिक भीड़ के कारण बच्चे कही बिछुड़ गये थे जिनकी वे काफी देर से खोजबीन कर रहे थे। परिजनों द्वारा बच्चों का नाम स्वरा केसरवानी उम्र 08 वर्ष तथा सृष्टि उम्र करीब 03 वर्ष पुत्री ज्ञानदीप केसर वानी निवासी नैनी प्रयागराज बताया गया। पुलिस द्वारा बच्चियों की पहचान कराकर उनकी माता श्रीमती गुंजन पत्नी श्री ज्ञानदीप केसरवानी को सुपुर्द किया गया। अपनी बच्चियों को पाकर माँ ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की तथा पुलिस के मानवीय कार्य की प्रशंसा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस द्वारा पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

Next Post

मां चंद्रिका देवी हास्पिटल से तिरंगा यात्रा निकाली गई

(सौरभ […]
👉