जिले में तीसरे दिन 26 जनवरी को भी धूमधाम से मनाया गया ’’उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 8 Second

(गुनेश राय) श्रावस्ती 27 जनवरी 2023। जिले में 24 जनवरी, 2023 से ’’उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’’ धूमधाम से मनाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में ’’उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’’ के तीसरे और अन्तिम दिन गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 02 लाभार्थियों को हलवाई टूलकिट का प्रमाण पत्र तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ’’आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’’ योजना अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला एवं भगौती प्रसाद मिश्रा सेवा हास्पिटल इकौना को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ’’उत्तर प्रदेश दिवस’’ आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की उपलब्धियों व योजनाओं के बारे मे जनमानस जागरूक करना है। तथा पात्र गरीब असहायों को लाभान्वित करना ही इसका उद्देश्य है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल/प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र देकर लोगों को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा जनपद में विकास सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्य कराये जा रहे है और जनपद लगातार तरक्की की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टाॅल भी लगाये गये। इस दौरान कृषि विभाग, उद्योग विभाग, डिजिटल उत्तर प्रदेश, खादी एवं ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास विभाग, पूर्ति विभाग, होम्योपैथिक, मत्स्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस विभाग द्वारा साईबर सुरक्षा, कौशल विकास, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों आदि स्टाल लगाये गये है। तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी संगोष्ठी के माध्यम से जनसमुदाय को दी गई है।
इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ’’उत्तर प्रदेश दिवस’’ पर प्रदेश के गठन से लेकर अब तक पर आधारित प्रदर्शनी लगाकर आम जनमानस को अव- लोकन कराया गया तथा प्रचार साहित्य का भी व्यापक मात्रा में वितरण कर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डी0पी0 सिंह ने ’’उत्तर प्रदेश दिवस’’ के अवसर पर कराये गये विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित करने एवं विभिन्न विभागों द्वारा बेहतर स्टाॅल संचालन के लिए बधाई दी तथा कहा कि ऐसे ही सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर हर पात्र लाभार्थियों को आगे भी लाभान्वित करते रहे।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ ने कहा कि जिलाधिकारी महोदया के कुशल निर्देशन में प्रदेश सरकार के मंशानुसार ’’उत्तर प्रदेश दिवस’’ का कार्यक्रम 24 से 26 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया गया, जो ’’निवेश एवं रोजगार’’ विषय पर आधारित था। कार्यक्रम में स्टाल लगाकर एवं संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया तथा विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया।
अन्त में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश ने ’’उत्तर प्रदेश दिवस’’ कार्यक्रम बेहतर ढंग से सम्पन्न होने पर सहयोग के लिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सहायक नोडल /जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी हरिओम वाजपेयी, सहायक आयुक्त उद्योग अरविन्द कुमार भास्कर, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक हरिगेन्द्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण, लाभार्थीगण एवं भारी जनसैलाब उपस्थित रहा।

Next Post

किसानों का नया नारा ‘एमएसपी नहीं तो वोट नहीं’ गणतंत्र दिवस बाद हुआ जारी

(प्रेस […]
👉