गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीडीयू -जीकेवाई सेंटर पर लहरा तिरंगा, मां सरस्वती का हुआ पूजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 48 Second

(मो0 रिजवान) 27 जनवरी। प्रयागराज के गौहनिया सेंटर पर 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान बसंत पंचमी के उपलक्ष में सरस्वती पूजन वंदन किया गया। सुनहरा भविष्य विकास समिति की ओर से करमा रोड, गोहनिया स्थित सेंटर पर प्रशिक्षुओं ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, जल ही जीवन है और भारत माता का आकर्षक छाया चित्र, स्लोगन तैयार कर लोगो का मनमोहा। एमएसटी सेकेंड बैच की पिंकी पांडेय, अंजू पटेल, निशा पटेल, ज्योति देवी, खुशबू, एमएसटी फर्स्ट में नेहा सिंह, रिया प्रजापति, संध्या सिंह, अनामिका सिंह, एमएसटी थर्ड में श्वेता उपाध्याय, वैशाली उपाध्याय, पूजा सिंह, अंगूरी देवी एमएसटी चतुर्थ बैच की संजू पटेल, करीना, रीना, मानसी आदि ने रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। लडको के ग्रुप ने बालिबाल खेल में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। सेंटर मैनेजर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने सरस्वती पूजन किया। इस दौरान रति पाल, आनंद विश्वकर्मा, शिवांशु तिवारी, पूजा सिंह, धर्मेंद्र द्विवेदी, ऊषा देवी, पूजा विश्वकर्मा, प्रिया पटेल, आदि मौजूद थे।

Next Post

कौशलता विकास परिवर्तन युवाओं की समृद्धि का मूल मंत्र हैं

(किशन […]
👉