सभी मेधावी लक्ष्य की करें प्राप्ति -डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 6 Second

(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। 27 जनवरी, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को जिलाधिकारी डा0ॉ महेंद्र कुमार द्वारा टैबलेट, 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन धनराशि का चेक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मेधावी प्रतिभाशाली, परिश्रमी एवं लगनशील है, सभी इसी तरह आगे आने वाले भविष्य में निरंतरता को बनाए रखते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि मेधावियों को दिए गए टैबलेट पाठ्य सामग्री दी गई है, सभी मेधावी पाठ्य सामग्री का अपने कोर्स के अनुसार लाभ उठाएं।
जनपद में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी
1.कुमकुम देवी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा
2.रोली वर्मा श्री जी एल यादव नया नगर रेहरा बाजार
3.विशाल कुमार किसान इंटर कालेज सिंहमुहानी गैसड़ी बलरामपुर.
4. रितेश कुमार सैनी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक कॉलेज परस पलघ्ईडीह गैसड़ी
5. फूल चरण हाजी इस्माइल इंटर कालेज सादुल्लाह नगर
6. अवनी श्रीवास्तव बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
7. प्रवीण कुमार किसान इंटर कालेज सिंहमुहानी गैसड़ी
8. यश डीडवानिया स्कालर्स अकैडमी इंटर कालेज उतरौला
9. आस्था पांडे तुलसीपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज.
10. किशन इमानुएल चर्च इंटर कालेज उतरौला
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी
1. आनंद प्रताप सिंह बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
2. दुर्गेश कुमार पांडे बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
३3. राम सजन एच आर ए इंटर कॉलेज गांधीनगर उतरौला
४4. अविनाश वर्मा बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
५5. कु. साक्षी त्रिपाठी तुलसीपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज
६6. फैजान अहमद खान बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
७7. कुमारी श्वेता शुक्ला बलरामपुर माडर्न इंटर कालेज
8. मनीष यादव एम पी पी इंटर कालेज
९9. विजय प्रताप पटेल बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
10. अनिरुद्ध कुमार वर्मा बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
निम्न दोनों छात्र भी उपरोक्त दस के समकक्ष रहे-
01. मोहम्मद अशरफ खान बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
02. कुमारी सारिका सिंह बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज
इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा0 ज्योति गौतम, चंदन पांडे, विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Next Post

गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीडीयू -जीकेवाई सेंटर पर लहरा तिरंगा, मां सरस्वती का हुआ पूजन

(मो0 […]
👉