रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 41 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। निदेशक महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार घटते लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के कौशल विकास एवं स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के संबंध में जनमानस को जागरूक कराए जाने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में दिनांक 18 से 24 जनवरी 2023 तक विभिन्न गतिविधियां प्रस्तावित की गई थी तदनुसार कार्यक्रम करवाए जाने की 18 तारीख को कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके पश्चात दिनांक 19 को ब्लाक एलिया में जन चैपाल का आयोजन, 20 तारीख को राजकीय बालिका इंटर कालेज सीतापुर में बेटियों की सुरक्षा विषय पर चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा दिनांक 23 को सी एच सी खैराबाद में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम अर्थात भ्रूण का लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है, पोस्को अधिनियम, बालिकाओं से संबंधित अधिनियम के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवम आशा बहनों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष में राजकीय इंटर कालेज सीतापुर के ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया जिसमें महिला कल्याण विभाग से जनपद सीतापुर में कुल 19 ब्लाक में टापर कक्षा 10 एवम् कक्षा 12 की 19-19 बच्चियों को 5000 रुपए का नगद पुरस्कार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत माननीय राज्यमंत्री राकेश राठौर एवं राज्यमंत्री कारागार सुरेश राह एवम जिलाधिकारी के द्वारा बालिकाओं को प्रेषित किया गया। रंगोली एवम चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया साथ ही जनपद सीतापुर की राष्ट्रीय स्तर एवम् राज्य स्तर खेल से संबंधित टाइकोंडो की तीन बच्चियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विगत 2 वर्ष में आंगनबाड़ियों एवम् बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा जनपद में ड्रापआउट बच्चियों जिन को पुनः शिक्षा की ओर ले जाया गया ऐसी 5 बच्चियों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का प्रस्तुती करण किया गया जिसके द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, उत्पीड़न, बालिका शिक्षा आदि के बारे में सरल भाषा में समझाया गया। साथी स्कूल के बच्चों द्वारा श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं एक नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिका शिक्षा पर भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही गिद्दा का भी आयोजन किया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जनपद सीतापुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं यू0पी0 दिवस पर भव्य आयोजन किये गये। आयोजन में माननीय मंत्री राकेश राठौर जी, माननीय राज मंत्री सुरेश राही जी, जिलाधिकारी महोदय, जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया, प्रोटेक्शन आफिसर, वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर, सोशल वर्कर, मल्टी पर्पज आदि मौजूद रहे।

Next Post

स्थापना दिवस के अवसर पर लगाया गया सीएससी जागरूकता हेतु काउंटर

(अजय […]
👉