उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह विकास भवन प्रांगण में मनाया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 23 Second

(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। दिनांक 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का विकास भवन प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र/राज्य सरकार के कल्याणकारी एवं लाभपरक योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया गया तथा योजनाओं की जानकारी ली गयी।
तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के प्रथम दिन कृषि विभाग, बलरामपुर द्वारा विशाल कृषक मेले तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान भाई वैज्ञानिक सलाह लेकर प्राकृतिक खेती करें, साथ ही किसान भाई रसायन मुक्त खेती करें जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति प्रभावित न हों। मोटे अनाज की पैदावार करें जो मानव स्वास्थ्य के लिए उचित पोषक आहार व लाभकारी होता है। किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि का के0वाई0 सी0, ईकेवाईसी अवश्य कराएं तथा बैंक खाते से लिंक कराएं जिससे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषक भाई मेले में लगाएं गये स्टालों पर जाएं और विभिन्न विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका शतप्रतिशत लाभ प्राप्त करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। इस दौरान उन्हांेने जनपदीय अधिकारियों, विभिन्न विभागों/ कर्मचारियों तथा किसान भाइयों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभ- कामनाएं दी। कृषक वैज्ञा- निकों द्वारा खेती-किसानी से सम्बन्धित विस्तृत जान- कारी दी गयी।
गोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लाभपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संस्कृति विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, प्रोबेशन विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, नाबार्ड, आईसीडीएस व अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी तथा आमजनमानस को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। उ0प्र0 स्थापना दिवस के अवसर पर प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमंे एमपीओ बलरामपुर कृषि फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी उतरौला, आद्या प्रसाद फार्मर प्रोड्सर कम्पनी श्रीदत्तगंज, पीएम कुसुम योजना के तहत महोदव प्रसाद नवानगर, कृष्ण कुमार नेवलगढ़, शिवशंकर लैबुडवा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभागीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र अशोक कुमार, अरविन्द कुमार सिंह, अभिषेक दत्ता, संतोष कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, कमलेश कुमार सिंह एटीएम, रामदीन, रघुनन्दन, रवीन्द्र प्रसाद को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पीएम स्वानिधि योजना के तहत सन्तराम पूरबटोला, उमेश चन्द्र गुप्ता पहलवारा, राम तीरथ विशुनीपुर, लपपुर, शालिनी पहलवारा, नितेश मिश्रा पहलवारा, संजय कुमार नीलकोठी अचलापुर, जाहिरा बेगम सिविल लाइन, शहनाज निबकौनी, बलरामपुर नेपाल पुरैनिया तालाब को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्रम विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन के तहत एफ0डी0 प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में बल्लू , मीना, बृजेश, सावित्री, नरायण प्रत्येक को 2 लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया। मिशन वन जी0पी0 बीसी सखी, ऋण वितरण कार्यक्रम पीएम0ईजी0पी0/एम0 वाई0 एस0 वाई में कन्हैया लाल, आदिल को 10 लाख तथा सुमित्रा को 7 लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया व उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया जिसमें रमेश हेला इटईरामपुर गौआश्रय स्थल निर्माण, आकांक्षा गोंदीपुर पंचायत भवन, उमर शाह शिवानगर पंचायत भवन निर्माण, अखिलेश सिंह फरेन्दा स्वच्छ भारत मिशन ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु सम्मानित किया गया।
गोष्ठी कार्यक्रम में पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी0 राणा, कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेषु गौतम, एलडीएम आदित्य रंजन, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, सहा यक मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार, एपीओ डूडा विजया तिवारी, कृषक वैज्ञानिक डा0 एस0के0 वर्मा, उपायुक्त उद्योग राजेश पाण्डेय, कार्यक्रम संचालन कर्ता डा0 ए0 के0 एम0 त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व किसान भाई मौजूद रहे।

Next Post

मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक ऊर्जा और तनाव मुक्त जीवन के लिए खुद के साथ समय बिताना बेहद फायदेमंद है

(एडवोकेट […]
👉