(तौहीद अंसारी) प्रयाग राज। आपदा जोखिम और नियुनीकरण हेतु कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा- निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की दो टीमें निरीक्षक इंद्रदेव कुमार और निरीक्षक दीपक मंडल के नेतृत्व मे निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक चंदन सिंह, उप निरीक्षक प्रेम सिंह, सहायक उप निरीक्षक ब्रजेश पांडेय, इंद्रजीत यादव, रतन मौर्या, मनवीर सिंह, मुख्य आरक्षी के के पांडेय, मनीष आदि की माघ मेला प्रयाग राज में तैनात की गयी हैं। कड़ाके की ठंड मे भी एनडीआरएफ के जवान 24 घंटे संगम तट पर सक्रिय नजर रखे हैं।
माघ मेला प्रयाग राज मे स्नान पर्व को सकुशल/ सौहार्द पूर्ण वातावरण मे संपन कराने हेतु 11 वी बटालियन एनडीआरएफ की टीमे शास्त्री घाट, वीआईपी घाट से लेकर संगम तक, वीआईपी घाट, पीपा पुल नंबर दो और अरैल घाट क्षेत्र पर मुस्तैदी से तैनात हैं।
संगम तट के किनारे स्नान से पूर्व एनडीआरएफ की टीमंे तैनात रहती हैं और स्नान शुरू होते ही टीमंे सक्रिय हो जाती हैं और जरूरी उपकरणों लाइफ बाय, लाइफ जैकेट और डीप ड्रिवर सेट आदि के साथ मोटर वोट से संगम तट के किनारे भ्रमण करती रहती हैं और स्नान पर्व को सौहार्द पूर्ण संपन करा रही हैं।
प्रयागराज माघ मेला में संगम तट पर एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैदी से तैनात
Read Time1 Minute, 55 Second