(नीरज अवस्थी) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 24/2023 धारा 67(इ) आईटी एक्ट थाना बिसवां जनपद सीतापुर से सम्बंधित अभियुक्त शोएब अख्तर पुत्र सलाउद्दीन अंसारी नि0 मोहल्ला जुलाही टोला वार्ड महराजागंज थाना बिसवां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त उपरोक्त के पास से एक अदद सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा फेसबुक के माध्यम से 14 वर्षीय बच्चे के साथ आपत्तिजनक वीडियों व चैट किये जाने पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 24/23 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही इसी प्रकार निरन्तर जारी रहेगी।
आईटी एसीटी एक्ट के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार
Read Time1 Minute, 49 Second