सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एनटीपीसी संयंत्र में घुसा युवक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। एनटीपीसी संयंत्र के द्वार से लेकर परिसर के चारों ओर बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। लेकिन इस सुरक्षा कवच को भेदते हुए एक युवक संयंत्र क्षेत्र में प्रवेश कर गया। सुरक्षा बलों के जवानों ने उसे पुलिस के हवाले किया है। हालांकी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
गणतंत्र दिवस में स्वतंत्रता दिवस को लेकर एनटीपीसी परियोजना में तैनात केंद्रीय सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा को लेकर खास चैकसी बरती जाती है। मंगलवार की सुबह एक युवक एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र के मुख्य द्वार से प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया। जैसे ही उस पर सुरक्षाबलों के जवानों की नजर पड़ी सभी कि होश उड़ गए और युवक को पकड़कर कोतवाली ले आया गया। जिसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बल के संयंत्र समन्वय प्रभारी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए युवक को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस ने कुछ देर की ही जांच पड़ताल में युवक को छोड़ दिया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि एन- टीपीसी के सुरक्षा बल प्रभारी द्वारा एक युवक को कोतवाली लाया गया था। जांच में युवक रास्ता भटक जाने की वजह से संयंत्र क्षेत्र में घुस गया था। जिसे दोषी ना पाए जाने पर छोड़ दिया गया है।

Next Post

गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा-जिलाधिकारी

(संदीप […]
👉