(राममिलन शर्मा) राय बरेली। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज जनपद राय बरेली में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकापर्ण किया एवं जरुतमन्दों को कंबल वितरण किया।
माननीय मंत्री जी ने न्याय पंचायत बेडारु में बसन्तलाल के दरवाजे से महुवारी तालाब तक नाला निर्माण कार्य (4.66 लाख) एवं न्याय पंचायत बैंती में बैती बाजार चैराहे से बैंक आफ बड़ौदा होते हुए पक्के सम्पर्क मार्ग तक इण्टर लाकिंग रोड (9.90 लाख) लोकार्पण किया तथा गडरियन का पुरवा मजरे कुम्भी में सुलेमान के दरवाजे से बारात घर के आगे रावत पुलिया तक नाला निर्माण कार्य (9.94 लाख) का शिलायान्स किया। मा0 मंत्री जी ने न्याय पंचायत बसंतपुर सकतपुर में बसन्तपुर सकतपुर के आधार खेड़ा मेन रोड से मोल्हे के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य (12.14 लाख) का लोकार्पण किया।
शिलान्यास एवं लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री ने जरुतमन्दों को कम्बल वितरण किया और लोगों का कुशलक्षेम पूछा। न्याय पंचायत बैंती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीण वासियों की मांग को लेकर माननीय मंत्री जी ने कहा कि मिनी स्टेडियम शासन से स्वीकृत कराया जायेगा। न्याय पंचायत बसंतपुर सकतपुर में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने हैदरगढ़ के पूर्व विधायक स्व0 सुंदरलाल दीक्षित जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लोगों से कहा कि योगी सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जरुरतमन्दों के साथ खड़ी है। उनके लिए हर सम्भव सहायता की जा रही है। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।
इस मौके पर अनिल वर्मा प्रधान, राजकुमार प्रधान, लल्लन सिंह पूर्व प्रधान, विकास वर्मा प्रधान पिंडौली, राम कुमार प्रधान दुंदगढ़, दुर्गेश यादव, राजेश वर्मा, संतोष वर्मा, नंदकिशोर तिवारी, बृजेश शुक्ला, नंद कुमार तिवारी, ललित तिवारी, अशर्फीलाल यादव प्रधान, श्रवण बीडीसी रामकेतार पासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जीबी सिंह मण्डल अध्यक्ष, शरद सिंह जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, विनय वर्मा जिला पंचायत सदस्य, आशु सिंह, शिवेंद्र शुक्ला, नीरज सहित जनप्रतिनिधि व अन्य लोगो उपस्थित रहे।
उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
Read Time4 Minute, 7 Second