राह फाउंडेशन द्वारा माघ मेले मे कम्बल वितरण किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 20 Second

(तौहीद अंसारी) प्रयाग राज। संगम में जो श्रद्धालु जनपद के बाहर से नहाने के लिए आये हुए थे और ठण्ड मंे वह खुले मे सो रहे थे उनको राह फाउंडेशन की टीम द्वारा कम्बल वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम रात 12 बजे से प्रारम्भ किया गया।
इस आयोजन मंे राह फाउंडेशन से उबैदुर रहमान, कामिल हुसैन, काशिफ हुसैन, उबैद अहमद, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, शम्सउद्दीन, वाजिद हुसैन एवं इवेंट फार एव्री की तरफ से शराफत हुसैन, हसन उपस्थित रहे।
राह फाउंडेशन काफी समय से समाज के उत्थान के लिए कार्य करता आ रहा है। राह फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चांे को पढ़ाने हेतु एक सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमे वह मुफ्त शिक्षा प्राप्त करते है, राह फाउंडेशन द्वारा गंगा सफाई, गरीबों में खाना, वातावरण के लिए पेड़ इत्यादि लगाना आदि पर सराहनीय कार्य कर रहा है।

Next Post

25 एकड़ भूमि पर बनेगी आवारा मवेशियों के लिए गौशाला

(मनोज […]
👉