मकरसंक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोज कर जरूरतमंदों को दिए ऊनी कपड़े

RAJNITIK BULLET
3 0
Read Time58 Second

(धीरेंद्र श्रीवास्तव)
नैमिषारण्य, सीतापुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने गोमती नदी, चक्र तीर्थ, व देवदेवेश्वर आदि स्थलों पर स्नान कर ब्राम्हणों व जरूरतमंदो को दानकर पुण्य कर लाभ प्राप्त किया। अठ्ठासी हजार ऋषियो की तपो भूमि आदि गंगा गोमती राज घाट के प्रधान पुजारी पंडित कृष्ण कुमार शाष्त्री (बलराम) के पावन सानिध्य में रविवार को मकर संक्रांति के पर्व पर सैकड़ों लोगांे को खिचड़ी भोज कराकर, तिल के लड्डू व मूंगफली व दक्षिणा वितरित किया गया इसके साथ ही गरुकुल के बटुकों को ऊनी कपड़े वितरित किये गए।

Next Post

टीकाकरण से वंचित बच्चों के अभिभावक सरकार की सुविधा का लें लाभ -राज्य मंत्री

(बीके […]
👉