अदम्य साहस दिखाते हुए पुलिस के जवान ने डूबती बच्ची को बचाया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 21 Second

(तौहीद अंसारी) माघ मेला प्रयागराज के संगम में श्रद्धा लुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान को सम्पन्न कराने हेतु जल पुलिस व ‘फ्लड’ कम्पनी के जवानों द्वारा निरन्तर जल में भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जवानों द्वारा ‘मोटर बोट’ के माध्यम से गस्त करते हुये श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक स्नान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अरैल घाट की तरफ अकस्मात एक बच्ची जो अपनी मां के साथ स्नान करते समय अधिक गहराई होने के कारण बच्ची डूबने लगी, बच्ची के डूबने पर मां द्वारा कोला हल करने और स्नान कर रहे व्यक्तियांे का शोर सुनकर ड्यूटी पर तैनात 20वी वाहिनी पीएसी बाढ़ राहत दल में नियुक्त आरक्षी पंकज कुमार यादव द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुये अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुये पानी में कूदकर डूबते हुई बच्ची को बचाया गया।
मौके पर मौजूद जवानों द्वारा तत्काल बच्ची को पानी से बाहर निकाल कर उक्त बच्ची को सम्यक प्राथमिक उपचार दिया गया। बच्ची की मां द्वारा बच्ची का नाम अमृता पांडेय उम्र 9 वर्ष निवासी ग्राम प्रयागपुरम थाना नैनी जिला प्रयागराज बताया गया। उपस्थित जनमानस व परिजनों द्वारा पुलिस के जवान द्वारा किये गये जीवन रक्षक व साहसिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र प्च्ै द्वारा पुलिस के जवान के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

Next Post

मकरसंक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोज कर जरूरतमंदों को दिए ऊनी कपड़े

(धीरेंद्र […]
👉