आपसी मतभेद छोड़कर हुए तीन जोड़े एक साथ रहने को राजी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में दिनांक 15.01.2023 को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 03 जोड़े 1. पुतानी देवी पत्नी शिवराज निवासी ग्राम देव रिया थाना तालगांव सीतापुर 2. शाहिना पत्नी मो0 अफजाल निवासी ग्राम शेखनपुरवा थाना बिसवां 3.अनीता पत्नी अमित निवासी रामपुर टिकवापार थाना कोतवाली देहात सीतापुर आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 03 जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान उ0नि0 मधु यादव, काउंसलर मांडवी मिश्रा, महिला आरक्षी मंजीता व आरक्षी रामप्रवेश मौजूद रहे।

Next Post

सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करना पुण्य का कार्य -राजेश

(विनीत […]
👉