गन्ना किसानों का लाभकारी मूल्य घोषित ना हुआ तो होगा किसान आंदोलन -रालोद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 53 Second

(नफीस खान) रालोद मध्य यूपी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रभारी किसान संदेश पत्र अभियान अवध क्षेत्र माननीय जितेंद्र सिंह ने रायबरेली सिंचाई गेस्ट हाउस स्थित चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष विशेष अभियान कार्यक्रम में सरकार से गन्ना किसानों के लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की प्रभारी अवध क्षेत्र जितेंद्र सिंह ने कहा सरकार द्वारा गन्ना किसानों के गन्ने का रेट नहीं खोलने पर रालोद द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित प्रदेश व्यापी किसान संदेश पत्र अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत गन्ना किसानों ने 10000 पत्र मुख्यमंत्री को भेजा किंतु किसानों के प्रति सरकार की उदासीनता का आलम यह है कि 2 महीना पिराई सत्र का समय बीतने पर भी गन्ना किसानों का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं किया गया किसानों के हक में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा किसान संदेश पत्र अभियान चलाया जा रहा है शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जा रहे किसान संदेश पत्र अभियान का सरकार ने ना नोटिस दिया। लाभकारी मूल्य घोषित ना हुआ तो राष्ट्रीय लोकदल विशाल किसान आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी श्री जितेंद्र सिंह ने कहा पिछले साल चुनावी दृष्टिगत सरकार ने सितंबर में ही लाभकारी मूल्य घोषित कर दिया था क्योंकि प्रदेश में चुनाव नहीं है इसलिए सरकार किसानों के प्रति उदासीन है 8 साल में गन्ना किसानों का सिर्फ रू25 कुंटल बढ़ाया गया जो कम है सरकार को कम से कम रू400 प्रति कुंतल घोषित करना चाहिए गन्ना किसानों की हालत जर्जर है बच्चों की पढ़ाई परिवार का भरण पोषण अधर में है राष्ट्रीय लोक दल ने सदैव किसानों के हक में लड़ाई लड़ी है चाहे आलू किसान हो या गन्ना किसान। चाहे पिछड़ों, दलितों की हक की बात हो या नौजवानों के रोजगार की बात हो राष्ट्रीय लोक दल ने सदन से सड़क तक संघर्ष का रुख अख्तियार किया है जिला अध्यक्ष समर जीत सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज डाक के माध्यम से रायबरेली से 200 किसानों के संदेश पत्र भेजे जा रहे हैं अभियान जारी है लक्ष्य को पूरा किया जाएगा पार्टी द्वारा जो दिशा निर्देश मिलेगा रायबरेली के अनुशासित संघर्षशील कर्मठ कार्यकर्ता हर अभियान को सफलतापूर्वक चलाएंगे इस मौके पर अशोक अग्रहरि, महेंद्र अग्रहरि, कल्लू पासवान, गया प्रसाद कनौजिया, नर्वदेश्वर सिंह, समर बहादुर सिंह, रामप्रताप रावत, श्री मंगल पासवान, अमरेंद्र सोनी, रामचंद्र मिश्रा आदि वरिष्ठ साथी उपस्थित रहे।

Next Post

सहारा इंडिया निवेशकों का संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के साथ जमावड़ा

(बीके […]
👉