राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षकों की समस्याओं का कराया निदान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 22 Second

(प्रेम वर्मा) उन्नाव। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के जिला अध्यक्ष भरत चित्रांशी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी से मिला। जिला अध्यक्ष ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी के बाहर होने की वजह से उनसे फोन पर वार्ता हो गई थी। उनके प्रतिनिधि के रूप में सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी श्री सुशील पांडेय जी से मुलाकात कर न्यू पेंशन स्कीम में कटौती न होने के कारण शिक्षकों के वेतन न रोकने के संबंध में वार्ता की गई। कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबिका चैरसिया ने बताया कि एनपीएस स्वैच्छिक होनी चाहिए उसको जबरन किसी शिक्षक पर नहीं थोपना चाहिए। इसके संबंध में प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी उन्होंने बताया संगठन द्वारा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने पर उनको अवगत कराया गया था कि जिन शिक्षकों की एनपीएस में कटौती की जा रही है उसका लेखा-जोखा प्रत्येक शिक्षक को दिया जाए जो कि आज तक नहीं दिया गया है इस पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रत्येक शिक्षक का एनपीएस का लेखा- जोखा कार्यालय स्तर पर तैयार किया जा रहा है जो कि शिक्षकों को भी उपलब्ध करा दिया जाएगा इसी विषय को लेकर संगठन के पदाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी जी से मिले। 
केवल द्वेष भावना से ग्रामीण शिक्षकों की शिकायत करते हैं अतः किसी के कहने पर और बिना जांच-पड़ताल के किसी भी शिक्षक को निलंबित न किया जाए। अब तक जितने शिक्षकों को निलंबित किया गया है उन सब को एक हफ्ते के अंदर उन्हीं के विद्यालय में बहाली आदेश देकर और उनका रुका हुआ वेतन तुरंत आहरित किया जाए। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन को आश्वस्त किया कि सभी शिक्षकों को शीघ्र बहाल कर दिया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष धर्मेश श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तमाम शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को संकलित कर संगठन के साथ ज्ञापन सौंपा। जिला कोषाध्यक्ष सोनू बाजपेई ने बताया कि प्रान नंबर न होने के कारण जिन शिक्षकों का वेतन रोका जा रहा है उनके संबंध में बीएसए महोदय ने जिलाधिकारी उन्नाव से वार्ता करने तथा सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने 15000 शिक्षक भर्ती के नियुक्त शिक्षकों के इंक्रीमेंट का मुद्दा उठाया जिस पर भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लेखा अधिकारी से वार्ता के उपरांत निर्णय लेने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद चैरसिया, उपाध्यक्ष धर्मेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, आडिटर विनय दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष सोनू बाजपेयी कोषाध्यक्ष सुरेश कनोजिया, अध्यक्ष नवाबगंज मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Next Post

तीन हत्याभियुक्तो को हुई आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा

(पुष्कर […]
👉