Read Time1 Minute, 2 Second
(रविशंकर) लालगंज। रायबरेली कस्बे के चिकमंडी में रेस्टोरेंट की ओपनिंग ओपनिंग हुई। जिसमें उद्योग व्यापार मंडल की ओर से उद्घाटन किया गया। माल्यार्पण कर पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया न्यू शेरे दा ढाबा नई लांच हुई जिसमें सभी प्रकार के नानवेज आइटम मिलेंगे जो हम लखनऊ कानपुर व्यंजनों का लुफ्त उठाने जाते हैं वह अब लालगंज में मिलेगा जिसमें उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे पदाधिकारी अध्यक्ष राहुल भदोरिया, उपाध्यक्ष काशिफ खान, संयुक्त मंत्री राहुल प्रजा पत, युवा संगठन मंत्री रिजवान अहमद उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।v