प्रयागराज संगम के माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं/सैलानियों की काफी भीड़ रही

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 47 Second

(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। नव वर्ष 2023 के प्रथम दिवस पर सुबह से ही माघ मेला क्षेत्र में खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं/सैलानियों ने संगम तट पर मां गंगा का दर्शन करने के पश्चात लेटे हनुमान जी का दर्शन भी किया। बड़े हनुमान जी के दर्शन हेतु सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें मंदिर के बाहर लगना प्रारंभ हो गई थी। श्रद्धालुओं की भारी संख्या के दृष्टिगत माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के समुचित पुलिस प्रबंध किए गए। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में वाहनों के आने के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर समुचित पार्किंग की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई कठिनाई न हो इस हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र में पुलिस बल मुस्तैद व सतर्क रही। जिसके फलस्वरूप श्रद्धालु सैलानियों ने मां गंगा का स्नान कर श्री बड़े हनुमान जी का सुलभता पूर्वक दर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्लजी की तरफ से मेला क्षेत्र में आने वाले सैलानियों/श्रद्धालुओं को तथा समस्त पुलिस कर्मियों को नववर्ष की हार्दिक शुभ- कामनाएं दी गई।

Next Post

वर्ष 2022 की विदाई व नए वर्ष 2023 के आगमन को लेकर लोगों ने अलग अलग अंदाज में सेलिब्रेशन किया

(मो0 […]
👉