Dec 31, 2022
गुजरात के नवसारी में एक भीषण हादसा हो गया है। घने कोहरे के कारण यहां फॉर्च्युनर गाड़ी और लग्जरी बस में भिड़ंत हो गई। इस एक्सीडेंट में नौ लोगों की मौत हुई है। हादसे में 28 लोग घायल हुए है।
नवसारी। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। इस एक्सिडेंट में लगभग 30 लोग घायल हुए है। ये जानकारी पुलिस ने दी है।
एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस व राहत टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज जारी है। नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के वेस्मा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी। उपाध्याय के मुताबिक, हादसे में बस चालक के साथ-साथ एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक लग्जरी बस के ड्राइवर को बस चलाते समय दिल का दौरा पड़ा। दौरा पड़ने से उसका बस से नियंत्रण छूट गया और इस कारण हादसा हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि लग्जरी बस अहमदाबाद शताब्दी महोत्सव के यात्रियों को लेकर वलसाड जा रही थी। यात्रा के दौरान रेश्मा गांव के पास लग्जरी बस और एसयूवी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस एक्सीडेंट के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया है। जाम को खुलवाने के लिए पहले क्रेन की मदद से बस को साइड किया गया, जिसके थोड़े समय बाद ट्रैफिक जाम खत्म हुआ।
इस हादसे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विट किया गुजरात के नवसारी में सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति दे। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार दे रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।