साइबर ठगी करने वाले दो शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 5 Second

पुष्कर सिंह

तम्बौर (सीतापुर ) शुक्रवार को थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर उनसे कम्प्यूटर , मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है जिन्हें मामला दर्ज कर जेल भेजा गया । दिनांक 30.12.2022 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 355/2022 धारा 66(घ) आईटी एक्ट व 420 IPC में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.ओम ललितेश प्रताप नरायम सिंह पुत्र राम कुबेर सिंह नि0 डिडुआ शेर बहादुर सिंह थाना कैसरगंज जनपद बहराइच व 2.दिवाकर सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी ग्राम राजा नौगइया थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर रेउसा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा एक इन्टिटी सर्विसेज डेवलपमेंट नाम की ऑनलाइन कम्पनी बनाकर वादी विकास नाग निवासी मोहल्ला नवाबगंज कम्बा व थाना तम्बौर सीतापुर से मोबाइल रिचार्ज व टीवी रिचार्ज कराने हेतु क्लिक पे इंडिया एप के नाम पर वादी को कमीशन देलाने का लालच देकर आनलाइन साइबर ठगी की जा रही थी। इन लोगों द्वारा वादी को मोबाइल रिचार्ज व टीवी रिचार्ज करवाने के लिए क्लिक पे इंडिया नामक एप का लिंक भेजकर एप को इन्सटाल करवाकर उक्त एप पर वादी मुकदमा से एक आईडी बनवायी गयी , जो कि कुछ समय के लिए पूर्णतया सही तरीके से काम करती रही और वादी मुकदमा को मोबाइल रिचार्ज व टीवी रिचार्ज करवाने हेतु कुछ कमीशन मिलता रहा । आरोपियों द्वारा कुछ समय बाद उक्त आईडी को ब्लाक कर आई0डी0 पुनः खुलवाने के नाम पर विभिन्न तिथियों पर क्रमशः14999/-,2000/-,2000/-,2000/-,2000/-,2000/-,2000/-,2000/-,999/- रुपये व 9999/- , 4999/- ,2000/-, 2000/-, 999/- , आदि रुपये फोन काल के माध्यम से झाँसा देकर पेमेन्ट करवा लिया गया । कुल मिलाकर वादीसे इन लोगों द्वारा लगभग 1 लाख रुपयों की साइबर ठगी की गयी । गिरफ्तार ठगों के पास से 12 अदद विभिन्‍न कम्‍पनियों के मोबाइल व डेल कम्‍पनी का एक अदद लेपटाप तथा 8 A.T.M कार्ड व 3 पैन कार्ड बरामद हुआ है । वांछित अभियुक्त,ओम ललितेश प्रताप नरायम सिंह पुत्र राम कुबेर सिंह नि0 डिडुआ शेर बहादुर सिंह थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
व दिवाकर सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी ग्राम राजा नौगइया थाना कैसरगंज जनपद बहराइच से 12 अदद विभिन्‍न कम्‍पनियों के मोबाइल व डेल कम्‍पनी का एक अदद लेपटाप जिस पर लाल पीला आदि रंग का स्‍टीकर छपा हुआ है। तथा 8 A.T.M कार्ड व 3 पैन कार्ड बरामद हुए ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सुरेश पटेल, उपनिरीक्षक दिवाकर मिश्रा ,का0 हृदय नारायण , अनुरूध सिंह ,रामप्रकाश व प्रभारी साइबर सेल सीतापुर मय टीम शामिल थे ।

Next Post

Gujarat Road Accident: गुजरात सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिवारों को 2 लाख की दी जाएगी राशि

Dec […]
👉