चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोर गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 33 Second

(नीरज वर्मा) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घट नाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तगण 1.रूकसार पुत्र बैठू निवासी बैठूपुरवा थाना तम्बौर सीतापुर 2.दिलशाद पुत्र इन्तजार 3.आजाद पुत्र चुन्ना निवासीगण मोहल्ला नवाबशाह पुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी हेत प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण/सामान 01 अदद लोहे की सब्बल, 01 अदद पेचकस, 01 अदद प्लास, 01 अदद टार्च बरामद हुआ है। अभियुक्त रूकसार के कब्जे से 01 अदद अवैध तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 482/22 धारा 401 भादवि व शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 483/22 धारा 25(1.ठ) । ।ब्ज् बनाम रूकसार उप रोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त गण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त थाना स्था नीय का मजारिया हिस्ट्री शीटर भी है जिसके विरूद्ध करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। जनपद में अपरा धियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी इंद्रजीत सिंह, आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी मनीष राणा, मौजूद रहे।

Next Post

बगहा स्थित एम. एच. पब्लिक स्कूल पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश

(संतोष […]
👉