जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव ने जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 42 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। किसान सम्मान निधि की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव ने जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा! जिलाधिकारी ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया, कहा जल्द ही किसानों के खाते में किसान सम्मान की धनराशि भेज दी जाएगी! जिले में बहुत से किसानों की किसान सम्मान निधि की धनराशि खाते में बहुत पहले से आ रही थी, जो कि रोक दी गई है, कुछ किसानों की अभी तक एक भी किस्त किसानों को नहीं मिल सकी है, जबकि किसानों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को कागज सौंप चुके हैं, अभी तक उनको किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं प्राप्त हो सकी है! किसान अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना की तरफ कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। किसान दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार, राकेश कुमार जितेंद्र कुमार, करन कुमार, रजनीश कुमार, छोटे लाल, शिवकुमार सहित बहुत से किसान मौजूद रहे।

Next Post

घने कोहरे के चलते आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे पर भीषण हादसा, तीन की मौत

(सन्तोष […]
👉