व्यापारियों की दुकानों में किसी भी विभाग के पड़े छापे तो व्यापार मंडल करेगा विरोध -विवेक शर्मा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 21 Second

(ज्योति साहू) आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज दिसंबर माह की मासिक बैठक व्यापार मंडल कार्यालय मेन रोड लालगंज में हुई बैठक में व्या पारियों के व्यापार करने में आ रही विभिन्न समस्याओं एवं अन्य बिंदुओं पर हुई चर्चा ईश वंदना के साथ हुई प्रारंभ बैठक की, अध्यक्षता नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश शुक्ला जी ने की।
नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि जीएसटी विभाग के द्वारा लगातार कई दिनों से व्यापारियों को व्यापार करने में पीड़ित किया जा रहा था जिससे व्यापारी भय ग्रसित था लेकिन व्यापार मंडल किसी भी विभाग के द्वारा व्यापारियों की दुकान में छापे डाले गए तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का पदाधिकारी अब चुप नहीं बैठेगा उन्होंने बताया कि नगर में 11 लोगों की एक कोर कमेटी गठित की गई है जिसमें लालगंज नगर के कोने में किसी भी व्यापारी के दुकान में किसी भी विभाग का अधिकारी छापा डालने आता है सर्वप्रथम व्यापारी अधिकारी का सम्मान करते हुए बैठाए उसके बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को फोन कर सूचना दें सूचना देने के बाद 10 मिनट के अंदर पदाधिकारी व्यापारी के दुकान में पहुंचे कमेटी बनने से व्यापारियों को सुविधा मिलेगी विवेक शर्मा ने बताया कि व्यापारी कामदाता और करदाता है भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यापारी समाज है सरकार से ज्यादा नौकरी देने का काम भी व्यापारी समाज करता है उसके बावजूद व्यापारी समाज को ही हर वक्त ठगा जाता है लेकिन भारत का व्यापारी अब जाग रूक हो चुका है अब किसी के बहकावे या इस्पेक्टर राज से नहीं डरेगा।
जिला अध्यक्ष रोहित सोनी’ ने कहा कि लालगंज नगर में कई वर्षों से जाम की बड़ी समस्या रहती है उच्च अधिकारियों से जल्द मिल कर ट्रैफिक पुलिस की व्यव स्था कराई जाएगी जाम लग जाने से नगर का व्यापारी का व्यापार चैपट हो जाता है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय वाजपेई ने कहा कि मंडी समिति लालगंज में लगभग 2 वर्षों से नया शौचालय बनाया गया है लेकिन उसका शुभारंभ अभी तक नहीं हो पाया है कई बार अधिकारियों से वार्ता के बावजूद सुचारू रूप से चालू नहीं कराया गया है बाहर से किसान एवं व्यापारी आते हैं जिनको शौचालय चालू ना होने से मैदान में ही जाना पड़ता है।
कोषाध्यक्ष दीप चंद गुप्ता ने बैठक में 2022 का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया सदस्यता अभियान 2023 पर जनवरी में शुरुआत की जाएगी उसके विषय में बताया।
बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री अप्पू शर्मा जिला अध्यक्ष उद्योग मंच हंसराज विश्वकर्मा नगर महामंत्री महेश सोनी नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता नगर उपाध्यक्ष अनिल सोनी नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी जिला युवा अध्यक्ष सानू बाजपेई जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा नगर युवा उपाध्यक्ष रौनक भदौरिया नगर युवा महामंत्री दीपक अवस्थी नगर मंत्री सुमित विश्वकर्मा मंडी समिति अध्यक्ष सुरेश सोनकर महामंत्री श्रवण कुमार मौर्या मंडल प्रभारी रामबाबू सोनकर मंडी उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम मंडी उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम उर्फ लाला बंटी सुमित त्रिपाठी विनय शर्मा हर्ष गुप्ता मंजूर अली पुष्कर गुप्ता राजू गुप्ता पीयूष गुप्ता अमरेंद्र पटवा संस्थान शर्मा अक्षय गुप्ता भवन गुप्ता मोहित गुप्ता विनय गुप्ता किशोरी लाल सोनकर विनय कुमार गुप्ता सुशील साहू पारूल गुप्ता आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

नेशनल फुटबाल एकेडमी द्वारा लिटिल बायज फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन

(अशफी […]
👉