मानदेय न मिलने से नाराज आशा बहुओं का हल्ला बोल प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 33 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला अध्यक्ष की अगुवाई में मानदेय न मिलने व अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर कार्य करवाने से नाराज आशा बहुओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया और आने वाले समय में भी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। दरअसल सोमवार को आशा बहू संघ की जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा की अगुवाई में आशा बहुओं ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया, आशा बहुओं का आरोप है कि अगस्त माह से उन लोगों को मानदेय नहीं दिया गया है और ई कवच की फीडिंग का कार्य भी दबाव बनाकर उनसे करवाया जा रहा है जबकि इस कार्य की जिम्मेदारी ए एन एम व सी एच ओ की है, वहीं आशा बहुओं का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। जिला अध्यक्ष ने कहा मांगे नहीं पूरी होंगी तो तीन दिनों तक सीएचसी व उसके बाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर नीलम त्रिपाठी, प्रतिभा सिंह, सरोज देवी, गेंदावती, अनीता, सिलोचिना समेत दर्जनों आशा बहुएं मौजूद रही।

Next Post

कलेक्ट्रेट कैंपस सीतापुर में क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

(पुष्कर […]
👉