(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। डीएम डा0 महेंद्र कुमार द्वारा शहर क्षेत्र में पहलवारा की अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने दुकान के बाहर अंग्रेजी शराब के ब्रांड की रेट सूची, स्टाक रजिस्टर, दुकान का लाइसेंस, विक्रेता का नाम आदि देखा एवं स्टाक रजिस्टर को प्रतिदिन मेंटेन किए जाने, ब्रांड वाइज सेल नोट किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने शराब की बोतलों का आबकारी विभाग के ऐप से स्कैन कराकर वैधता का निरीक्षण किया। सभी शराब की बोतलें वैध पाई गई। उन्होंने शराब के परिवहन व आवागमन के व्यवस्था के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तथा किस ब्रांड की मदिरा उपलब्ध है इसके बारे में जानकारी ली।
डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि मिलावट अथवा अवैध शराब की बिक्री ना हो, वरना सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक व अन्य आबकारी विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
डीएम ने किया अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

Read Time1 Minute, 33 Second