वकील हत्याकांड के मामले में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर की नारेबाजी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 31 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रदेश के फिरोजाबाद में अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की गोली मारकर हत्या को लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने खासा विरोध जताया है। बुधवार को इस हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में नारेबाजी की है।
बुधवार की सुबह तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने एक प्रस्ताव पास करके हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अधिवक्ताओं ने दिवंगत साथी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। इसके बाद तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के दौरान दिनेश चंद त्रिपाठी, रज्जन मिश्रा, धर्मेश पाठक, चंद्रमणि, कल्लन शुक्ला, सी के शुक्ला समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Next Post

स्वदेशी युद्धपोत निर्माण के इतिहास में आईएनएस मोरमुगाओ मील का पत्थर साबित होगा

(एडवोकेट […]
👉