मंडलायुक्त ने मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित सुविधा पर्ची अनुभाग का निरीक्षण किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 44 Second

(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। प्रयागराज माघ मेला में भूमि आवंटन के पश्चात विभिन्न संस्थाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने तथा इन सुविधाओं को देने के दृष्टिगत प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया को और बेहतर ढंग से समझने के दृष्टि गत मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मेला अधिकारी अरविंद कुमार चैहान एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आज प्राधिकरण कार्यालय स्थित सुविधा पर्ची अनुभाग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्हों ने माघ मेले में पंजीकृत कोडेड संस्थाओं को किस तरह सुविधाएं दी जा रही हैं तथा अपंजीकृत नान कोटेड संस्थाओं का वर्क आर्डर किस तरह जारी किया जा रहा है इससे संबंधित जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप माघ मेले में आने वाली सभी संस्थाओं एवं श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं समय से प्रदान की जाएं। उन्होंने मेला प्राधिकरण कार्यालय में फाइल के रख रखाव एवं सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए।

Next Post

नेशनल फुटबल एकेडमी द्वारा आयोजित लिटिल ब्वायज फुटबाल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन

(अशफी […]
👉