40 लीटर अवैध शराब सहित 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 39 Second

(विनीत द्विवेदी) बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक द्रव्यों के निर्माण /बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर का संज्ञान लेकर थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्ता धुन्ना पत्नी श्यामलाल पासी निवासी थुलेंडी थाना बछरावाँ राय बरेली को 40 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब के साथ थाना क्षेत्र के वृहद ग्राम थुलेंडी से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 736/2022 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप- निरीक्षक कृष्णचन्द थाना बछरावां आरक्षी राजेन्द्र कुमार थाना बछरावां। आरक्षी हरेन्द्र कसाना थाना बछरावां जनपद आरक्षी विशाल दलाल थाना बछरावां। आरक्षी कौशलेन्द्र सिंह थाना बछरावां जनपद रायबरेली, महिला आरक्षी दीपमाला सिंह थाना बछरावां जनपद रायबरेली महिला आरक्षी अंजलि थाना बछरावां जनपद रायबरेली।

Next Post

डा0 रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

(ज्योति […]
👉