(राममिलन शर्मा) राय बरेली। लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने जनपद रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को स्वच्छ एवं पारदर्शी खनन प्रशासन हेतु सूचना एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग कर विभाग से संबंधित नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन किये जाने एवं अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एकीकृत खनन निगरानी प्रणाली (आईएमएसएस) को एक छतरी के नीचे लाते हुए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा Mine-Mitra (minemitra.up.gov.in) पोर्टल विकसित किया गया है, जिसे भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2022 (स्वर्ण) प्रदान किया गया है। जनपद स्तर पर आप द्वारा किये गये नेतृत्व एवं सतत् पर्यवेक्षण से ही Mine-Mitra एक जन उपयोगी पोर्टल बन पाया है, जिसके लिए मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर हार्दिक बधाई दी है।
मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से कहा कि Mine-Mitra तथा खनन विभाग द्वारा विभिन्न सेवाओं को प्रदान करने में आपकी महती भूमिका है। ज्ञातव्य है कि गत माह से Mine-Mitra की Flagship सेवाओं को कॉमन सर्विस सेन्टर के द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है। आशा है, आपके सतत् प्रयासों से यह पोर्टल और सुगम, सरल एवं जन सामान्य हेतु अधिक उपयोगी हो पायेगा। आपके बहुमूल्य सुझावों का सदैव स्वागत है।