प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत 15 दिसम्बर, 2022 को रोजगार मेले का होगा आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 43 Second

(गुणेेशराय) श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चैधरी ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस् करण विभाग, श्रावस्ती द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत 15 दिसम्बर, 2022 को विकास भवन परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने एवं इससे सम्बन्धित रोजगार सृजन हेतु महत्वपूर्ण बातें जैसे पंजीकरण, बैंक से ऋण लेने, उद्योग स्थापना इत्यादि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, द्वारा बताई जायेगी। साथ ही साथ युवाओं को रोजगार उन्मुख बनाने एवं स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता/सब्सिडी के सम्बन्ध में उन्हे जानकारी दी जायेगी।
उन्होने बताया कि युवाओं को स्वावलंबी एवं उद्यमी बनाने हेतु उद्यान विभाग द्वारा संचालित यह योजना उनके लिए कारगर सिद्ध होगी। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में कृषक/उद्यमी विकास भवन परिसर भिनगा, श्रावस्ती में प्रस्तावित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अपना पंजीकरण करायें।

Next Post

जगम्मनपुर बाजार व बैंक में थाना पुलिस ने संदिग्धों से पूंछतांछ कर की निगहबानी

(अरविन्द […]
👉