खण्ड शिक्षा अधिकारी ’नगर क्षेत्र’ ने शिक्षक/अभिभावक बैठक में किया प्रतिभाग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(प्रदीप यादव) परिषदीय विद्यालय हमजापुरा में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में शि- क्षक/अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।
शिक्षक/अभिभावक बैठक में हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं कदम प्रोग्राम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट आर्गे नाइजर पीर चंद के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों सहित नगर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया है, इस कार्य के तत्वा- धान में मंगलवार को प्राथ मिक विद्यालय हमजापुरा में शिक्षक अभिभावक बैठक की गई। जिसमें नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत किया और उनको स्कूल में निरन्तर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने की बात कही गई और अपने सम्बोधन में कहा कि आप के बच्चों को सारी सुविधाएं सरकार के द्वारा निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं, बस आप अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और घर पर जाने के बाद उनका ध्यान रखें कि आज आपका बच्चे ने क्या सीखा है, और हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया संस्था के डिविजन आर्गेनाइजर पीर चंद ने भी कहा की शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है शिक्षा जीवन का एक महत्व पूर्ण अंग है।
इसलिए आप अपने बच्चों को समय से प्रतिदिन स्कूल भेजें और इसके साथ हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया संस्था के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस बैठक में ए आर पी नगर क्षेत्र जितेंद्र सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका नूरजहां, शिक्षा मित्र धर्मेंद्र सिंह, कदम प्रोग्राम की तरफ से सन्नो पाठक, मनीषा सिंह, सूरज चैहान उपस्थित रहें।

Next Post

01से 08 अक्टूबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं /सम्मान समारोह का किया जायेगा आयोजन

(मो0 […]
👉