PM Modi in Nagpur: देश को मिली छठी वंदे भारत ट्रेन और सबसे लंबा एक्सप्रेस वे

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 4 Second

Dec 11, 2022 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर है। इस दौरान वो दोनों ही राज्यों को कई सौगात देने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच इस ट्रेन का संचालन होगा। ये देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की यात्रा पर है जहां वो 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में समृद्धि महामार्ग का उद्धाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके है। ये देश की छठी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नागपुर मेट्रो के दूसरे फेज का उद्घाटन भी किया है। उन्होंने मेट्रो में जनता के साथ सफर भी किया।

प्रधानमंत्री करेंगे समृद्धि महामार्ग परियोजना का उद्घाटन

प्रधानमंत्री आज समृद्धि महामार्ग परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। इस योजना के पहले चरण में 520 किलोमीटर की दूरी शामिल है। नागपुर से शिरडी के बीच बनने वाला ये समृद्धि महामार्ग भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है। इसे बनाने में लगभग 55 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इस एक्सप्रेस वे की खासियत है कि ये नागपुस से शिरडी के सफर को पूरा करने में अब पहले की अपेक्षा सिर्फ आधा समय लेगा। यानी पहले 10 घंटे की जगह अब नागपुर से शिरडी मात्र पांच घंटे में पहुंचा जा सकेगा। ये हाईवे लगभग 701 किलोमीटर लंबा है, जिसका लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। राज्य सरकार इस एक्सप्रेस वे को तीन चरणों में खोलेगी, जिसका पहला चरण नागपुर से शिरडी और दूसरा चरण नागपुर से इगतपुरी तक का है।

नागपुर एम्स की मिली सौगात

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाते हुए नागुपर एम्स का भी उद्घाटन किया है। नागपुर एम्स अब आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोवा में विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस के समापन समारोह में भी हिस्सा लेना है। यहां वो समापन सत्र को संबोधित करने के साथ ही तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन करेंगे।

गोवा को मिलेगा मोपा हवाई अड्डा

वहीं गोवा के मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात भी आज ही देश को समर्पित करेंगे। मोपा हवाई अड्डा उत्तरी गोवा में स्थित है। 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हवाई अड्डे पर कार्गो सुविधा भी उपलब्ध है। ये राज्य का दूसरा हवाई अड्डा है, जबकि पहला हवाई अड्डा डाबोलिम है जिसकी क्षमता 85 लाख यात्रियों की सालाना है।

Next Post

Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री बनेंगे Sukhvinder Singh Sukhu, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता

Dec […]
👉