(राजन शर्मा) बछरावां। रायबरेली विकास क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों को विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन के निर्देश दिये गये थे। इसके आलोक में सभी परिषदीय विद्यालयों में आज विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया। सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवम कंपोजिट विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन को लेकर खुली बैठक विभागीय पर्यवेक्षकों की देखरेख में सम्पन्न हुई तथा सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया
प्राथमिक विद्यालय गोझवा में ग्राम प्रधान गया प्रसाद की उपस्थिति एवम पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा की देखरेख में सर्वसम्मति से हनोमान को अध्यक्ष, शोभावती को उपाध्यक्ष एवम अन्य नौ अभिभावक सदस्यों का चयन किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर समोधा में संगीता प्राथमिक विद्यालय शेखपुर समोधा में मंशाराम टांडा में आशा, महेरी रामबहादुर, रघुनाथ खेड़ा प्रथम में सीमा, टोन्डरपुर में सारिका, रघुनाथ खेड़ा द्वितीय में रेखा, कलुइखेड़ा में रंजना, बरचन्दा में राम मोहन, सुवंशखेड़ा पस्तौर में उमा यादव, राजामऊ द्वितीय में निशा, रामपुर मोहदीनपुर में जगदीश, प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में मो0 अकरम को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
प्राथमिक विद्यालय मेहरवान खेड़ा, केसरखेड़ा, राजामऊ प्रथम, रानीखेड़ा, देवइया, इचैली, सुवंशखेड़ा, कुशेलीखेड़ा, सुदौली,, बाछुपुर, दरेहटा, कलागढ़ी, दोस्तपुर, सेहंगों द्वितीय, तमनपुर, मलिकपुर सरैया, रसूलपुर, कुन्दनगंज, मुबारकपुर सापों, ठाकुरखेड़ा, सैदपुरबेहटा, बाबुरिहा खेड़ा, मडई खेड़ा, अजरायलखेड़ा, गणेशपुर, देवपुरी, गुजरपुर, पडीराखुर्द, विशुनपुर, मल्हीपुर, महरौरा, कसरावा, दैजुआ, खेड़ा, पलिया, कुबेरी खेड़ा, सोनहरा, गौतमनखेडा, मलपुर, जिया लाल खेड़ा, कुशली खेड़ा, थुलेंडी, कंपोजिट, इचैली, नीमटीकर, मदाखेड़ा, कन्ननावा, खैरहनी, पहनासा, चूरुवा, जीगों, विनायकपुर, चक, पडीरा कलां, असहन जगतपुर, पस्तौर, थुलेंडी, सरौरा, कलुइखेड़ा, कन्या सुदौली, कन्या, राजामऊ, बछरावां, रानीखेड़ा, भैरमपुर, रैन, इसिया आदि सभी विद्यालयों में सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया।
परिषदीय विद्यालयों में सर्वसम्मति से हुआ विद्यालय प्रबंध समिति का गठन
Read Time3 Minute, 6 Second