किसान मंच सीतापुर द्वारा किसानों के लिए किया जा रहा संघर्ष -शिव प्रकाश सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 15 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। बिजवार रोड पर स्थित टाटा किसान केन्द्र पर डी ए पी के लिए इकट्ठा किसानों को भ्रमित कर मूल्य से अधिक कीमत पर की जा रही बिक्री की सूचना किसानों द्वारा किसान मंच मंडल उपाध्यक्ष आलोक तिवारी व युवा प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष शिवम् सिंह को दी गई! आलोक तिवारी ने राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह को सूचित कर जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने का आग्रह किया, प्रदेश प्रभारी ने पदाधिकारियों से मौके पर पहुंच कर हकीकत का पता लगाने व पीड़ित किसानों की मदद के लिए कहा और जिम्मेदार अधिकारी नवीन चंद्र शुक्ला से बात की! किसान मंच पदाधिकारी जब वहां पहुंचे और किसानों से बात की तो किसानों ने बताया कि बाहर से ताला लगाकर हम सभी को बाउंड्री के अंदर बंद कर यहां मौजूद जिम्मेदार ने धमकी देते हुए कहा है कि जो भी करना है कर लो, लाइन में लगने पर डी ए पी चैदह सौ में और तुरंत पंद्रह सौ में मिलेगी! उच्च अधिकारियों को सूचना और किसान मंच पदाधिकारीयों द्वारा हंगामा करने के बाद सरकारी मूल्य पर डी ए पी दी गई! शिव प्रकाश सिंह ने जिला प्रशासन सीतापुर से अविलंब दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जहां कहीं भी किसान भाइयों को इस तरह की समस्या हो किसान मंच पदाधिकारियों को अवगत करा दें, हम सभी मौके पर पहुंच कर समस्याओं का निराकरण कराएंगे, बस हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।

Next Post

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

(अवधेश […]
👉