(बीके सिंह) लहरपुर, सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान को पीएम व सीएम सहित समुदाय विशेष को लेकर सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। मामले में पुलिस ने एक हिंदूवादी कार्यकर्ता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी प्रधान को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता अंकित हिन्दू पुत्र रमाकांत निवासी धौरहरा कोतवाली लहरपुर अपने साथी अमित गुप्ता के साथ इलाके के ही खानपुर सादात गांव गया था। जहाँ भ्रमण के दौरान गांव का प्रधान सत्तार सार्वजनिक रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य- नाथ व समुदाय विशेष को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर लोगो को द्दमका रहा था।
जिसे वहां मौजूद कुछ लोगो ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। प्रधान के इस ब्यवहार का विरोध करने पर आरोपी प्रधान ने अंकित को भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद अपने साथी के साथ कोतवाली पहुंचे अंकित ने घटना के सम्बन्ध ने पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी ग्रामप्रधान सत्तार को जेल भेज दिया है।
पीएम व सीएम को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना प्रधान को पड़ा भारी

Read Time1 Minute, 51 Second