बैंक मैनेजर की दबंगई से त्रस्त होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 8 Second

(प्रेम वर्मा) पाटन, उन्नाव। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सुमेरपुर के बैंक मैनेजर अजय कीर्ति की अभद्र भाषा वा घर पर चढ़कर गाली गलौज करने के संबंध में संराय मनिहार थाना बिहार जनपद उन्नाव निवासी जागेश्वर पुत्र बाबूलाल ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत की जिसका नम्बर 40015622047261 है। प्रार्थी का कहना है कि मै आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सुमेरपुर में खाता धारक हूँ। हमने लगभग 12 -13 साल पहले बैंक से लोन लिया था जिसकी भुगतान हमने 14 जनवरी 2013 को कर दिया था और बैंक की तरफ से हमको पूर्ण भुगतान की रसीद भी प्राप्त हो गई थी तब से अभी तक लोन की कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन अभी लगभग 6 दिन पहले बैंक से हमें फोन आया कि तुम्हारा लोन बाकी है। तो हमने जाकर बैंक मैनेजर को अपनी रसीद दिखाई और वो बोले ठीक है लेकिन 3 दिन पहले बैंक मैनेजर बैंक कर्मचारियों सहित मेरे घर पर चढ़ाई करके आ गए और 10 हजार रुपये मांगने लगे जो हमने नहीं दिया तब हमको वो गाली देने लगे व पुलिस से पकड़वाने की धमकी देते हुए चले गए और मेरा खाता बंद कर दिया जब मैं कल रसीद लेकर पैसे निकालने के लिए बैंक गया तो वहां अपना खाता बंद पाया मैंने बैंक मैनेजर अजय कीर्ति से इस विषय में बात करनी चाही तो वह बोले पहले 10 हजार रुपये दो उसके बाद खाता चालू करेंगे मैंने उनसे कहा मेरे पास 10 हजार रुपये नहीं है। तो वह गाली देते हुए बोले जब 10 हजार रुपये नहीं है। तो यहां क्या करने आते हो और बोले जल्दी से जल्दी यहां से भाग जाओ नहीं यहीं सटर बंद करके सारे बैंक कर्मचारियों से तुम्हें पिटवा देंगे और पुलिस बुलाकर तुमको ही अंदर करवा देंगे मैं डरा सहमा वहां से भाग आया फिर मैंने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी तो मेरा बेटा अपने पत्रकार दोस्त के साथ बैंक गया और मेरे बेटे के पत्रकार साथी ने मैनेजर से पूछा जागेश्वर का खाता क्यों बंद कर दिया तो बैंक मैनेजर बोले ऐसे-ऐसे पत्रकार हमारी बैंक में रोज आते रहते हैं।
हमारा कोई एक बाल भी नहीं उखाड़ सकता तुम क्या कर लोगे ज्यादा करोगे यहीं शटर बंद करके तुमको लूट पाट के केस में अंदर करवा देंगे।

Next Post

निरंतर अभ्यास पाने का है जज्बा तो आसानी से पा सकते हैं बड़ी से बड़ी मंजिल -अनुपम मिश्रा

(पुष्कर […]
👉