लखनऊ मे भारत गौरव सम्मान से नवाजे गए चित्रकार गब्बर 

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 11 Second

(मनोज मौर्य) लालगंज रायबरेली। जनपद के चर्चित चित्रकार गब्बर जो चावल के दानों से कलाकृतियों को बनाकर चर्चा मे आए जनपद के चित्रकार को कई बड़े पुरस्कार व अवार्डों से नवाजा जा चुका है। इसी कड़ी मे एक बार फिर उन्हे एक अवार्ड से लखनऊ में नवाजा गया।
क्षेत्र के चांदा गांव के रहने वाले चित्रकार गब्बर जो 14440 चावल के दानों से तिरंगा झंडा की कलाकृति बनाकर चर्चा मे आए थे, यही तिरंगा को लिम्का बुक आफ रिकार्ड में नेशनल पुरस्कार मिला, इसके साथ ही यह कलाकृति कई सारे रिकार्डों मंे दर्ज हुई। इनकी कई कलाकृतियां चावल की काफी चर्चित रहीं हैं।
जानकारी देते हुए चित्रकार गब्बर ने बताया की इस बार उन्हे लखनऊ मंे चल रहे भारत महोत्सव मंे नक्षत्र फाउंडेशन की तरफ उन्हें भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान भाजपा नेत्री अपर्णा यादव व संस्था की नेहा शुक्ला के द्वारा साल व मोमेंटो प्रदान कर किया गया। चित्रकार गब्बर को मिले इस सम्मान पर लाल गंज नगर पंचायत ईओ अनुराग शुक्ला, गब्बर के पिता सुदर्शन मास्टर, आदि सहित तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की।
कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी बधाई।
देश के सुप्रसिद्ध कवि डा.सुनील जोगी, बालिवुड अभिनेता गौरव कुमार, सुप्रसिद्ध बाल एक्टर रूबल जैन, प्रसिद्ध कवि पंकज प्रसून, कवियत्री रूपा पाण्डेय आदि सहित तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।

Next Post

किसानों के सिर पर खाद का संकट, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

(अभय […]
👉