पुलिस ने अगवा करके मारपीट के मामले में दो शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 38 Second

(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त कमिट लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित अभि युक्तों व अपराधियों के धर पकड़ व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के क्रम में एवं श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर। विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम को तीन दिसंबर को पीड़ित मोहम्मद शाहरूख पुत्र इन्तजार अली नि0 म0सं0- 581/38 फर्रूखाबाद चिल्लावां थाना सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा सूचना दी गयी कि समय करीब प्रातः 11.00 बजे कुछ लड़के जिनसे पुरानी रंजिश है, मुझे उठाकर मारने की नियत से ले गये थे व मेरे साथ मारपीट भी किये हैं, के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मु0अ0सं0- 0567 /22 धारा 364/323 /504 भादवि0 पंजीकृत कर वाँछित अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी व गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर क्षेत्र में मामूर किया गया। दिन सोमवार को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तगण मनीष त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी नि0 गिन्दनखेड़ा कैलाश बिहार थाना सरोजनी नगर लखनऊ, मानस मिश्रा पुत्र शशिकान्त मिश्रा नि0 581/782 शान्तिनगर थाना सरोजनी- नगर लखनऊ को हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गलती की माफी माँगते हुए कहा कि साहब हम लोगों से गलती हो गयी है, कृपया हमें माफ कर दीजिये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को जुर्म अन्तर्गत धारा 364/323/ 504 में अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Next Post

नेत्र शिविर में 55 नेत्र रोगियों का परीक्षण, 40 का होगा मोतियाबिंद का आपरेशन

(अभय […]
👉