(मनोज मौर्य) ऊंचाहार राय बरेली। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध काटकर नगदी समेत करीब एक लाख कीमत का सामान उठा ले गए। सुबह जगने पर परिजनों को पता चला तो कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र पुत्तन शनिवार की रात पारिवारिक जनों के साथ भोजन इत्यादि नित्य क्रिया के बाद कमरे में जाकर सो गए। इसी बीच आधी रात के करीब अज्ञात चोरों ने इस घर को निशाना बनाते हुए पीछे की दीवार में सेंध काट कर अंदर घुस गए और कमरे में लोहे के बक्से में रखा चार हजार रुपए नगदी समेत करीब एक लाख रुपए कीमत के अन्य कीमती सामान उठा ले गए। पारिवारिक जन रविवार की भोर में जब सोकर जगे तो दुकान का ताला टूट देखकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की बारीकियों से जांच में जुटी है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
चोरों ने दीवार में सेंध काटकर नगदी समेत कीमती सामान किया पार, जांच में जुटी पुलिस

Read Time1 Minute, 45 Second