(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कबीर बाबा चैराहे के निकट गाय को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई। इतने में सामने से आ रहे डंपर ने रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस का टायर पंचर हो गया। हालांकि मामले में कोई भी यात्री व चालक परिचालक हताहत नहीं हुआ है।
दरअसल शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे करीब अस्सी सवारियों से भरी रोडवेज बस प्रयागराज से लखनऊ जा रही थी। तभी कबीर बाबा चैराहा के पास अचानक सड़क पर गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई। इतने में रायबरेली की ओर से आ रहे डंफर ने बस के अगले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। जिसका लोहे का इंगल टूट कर बस के टायर में जा घुसा और बस पंचर हो गई। गनीमत रही कि सवारियों से भरी बस को चालक ने एकाएक ब्रेक लगाकर नियंत्रण में कर लिया। जिससे बस में बैठी सवारियों समेत चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। जिसके बाद बस चालक ने सभी यात्रियों को बाहर उतार कर दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस व डंपर को हाईवे से बाहर हटवा कर यातायात बहाल कराया। बस चालक असरार आलम ने बताया कि गाय को बचाने के चक्कर में डंपर की टक्कर से बस का टायर फट गया था।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि गाय को बचाने के चक्कर में डंपर और रोडवेज बस में टक्कर हो गई थी। कोई भी यात्री वा चालक परिचालक हताहत नहीं हुआ है। घटना के कुछ देर बाद दोनों वाहनों के चालक अपने-अपने वाहन लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
हाईवे पर डंपर व रोडवेज बस की भिड़ंत बाल-बाल बचे यात्री
Read Time2 Minute, 21 Second