Read Time1 Minute, 0 Second
(मनोज मौर्य) ऊंचाहार -रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचाहार खरौली मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गंगागढ़ मजरे कल्यानी निवासी उमाकांत 36 वर्ष शुक्रवार को बाइक से ऊंचाहार आया था और दोपहर बाद घर वापस लौट रहा था, तभी कन्दरांवा चैराहे के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।