शिविर के माध्यम से बन्दियों को एड्स के बारे में दी गई जानकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 44 Second

(संदीप सक्सेना)

बलरामपुर। जिला जल/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला कारागार, बलरामपुर में विश्व एड्स दिवस के मौके पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा शिविर के माध्यम से बन्दियों को एड्स के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा जेल में निरुद्ध बन्दियों को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के माध्यम से एड्स के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एड्स दिवस 2022 थीम इक्यूलाइज के तहत मनाया जा रहा है। एच0आई0वी0 एक मुख्य स्वास्थ्य समस्या है जो कि करोड़ों लोगों को दुनिया भर में प्रभावित कर रही है। यह एक ऐसा अवसर है जब दुनिया के लोगों को एक साथ आकर एच0आई0वी0 के खिलाफ लड़ना चाहिए।
जिला जेल बलरामपुर में तैनात डाॅ0 रतन सेन वर्मा द्वारा विश्व एड्स दिवस के मौके पर बंदियों को एड्स के बारे में जानकारी देते हुये कहा गया कि एड्स होने के मुख्य कारणों में एक उपयोग किया हुआ इंजेक्सन, दूसरा कई लोगों से शारीरिक सम्बन्ध में अपनी जांच करा सकते है तथा उक्त सेन्टर पर ही एड्स के उपचार के लिए दवाईया भी दी जाती है। दवाईयों के साथ एड्स से प्रभावित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। जेल में निरुद्ध बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारें मंे पूछा गया तथा जेल में निरुद्ध महिलाओं के अधिकारों हेतु जागरूकता शिविर के माध्यम से महिला बंदियों को कानूनी जानकारी दी गयी। महिला एवं पुरुष बन्दियों से उनके मुकदमें की पैरवी के लिए अधिवक्ता की उपलब्धता के बारें में पूछा गया। किसी महिला एवं पुरुष बन्दी द्वारा अधिवक्ता की मांग नहीं की गयी, न ही कोई समस्या बताई गयी।
 इस दौरान जेल अधीक्षक, जेलर उपकारपाल, सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
Next Post

साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यशाला का किया गया आयोजन

(बीके […]
👉