सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी में मनाई गई सर जगदीश चंद्र बसु की जयंती 

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 41 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। भारत के महान सृजनशील वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बसु की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊंचाहार में भाषण, चित्रकला तथा पीरियाडिक टेबल सुनाने जैसी कई प्रतियोगिता संपन्न हुई। सबसे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने जगदीश चंद्र बसु के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात कहा कि भारत के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के योगदान को विश्व सदैव याद करेगा। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता शशि भूषण मणि तिवारी ने गंभीर विवेचना करते हुए कहा कि सर जगदीश चंद्र भारतीयता को समर्पित अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक थे। इस मौके पर विद्यालय के छात्र सोमनाथ शुक्ल, प्रांशु एवं अंशिका ने जगदीश चंद्र बसु के व्यक्तित्व कृतित्व एवं उनके द्वारा आविष्कृत केस्को ग्राफ जैसे अन्य कई आविष्कारों के बारे में अपना विचार व्यक्त किया। आज ही पीरियाडिक टेबल सुनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके 118 तत्वों को सुनाने में अपर्णा शुक्ला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर अमन पटेल, शरद सोनी एवं गौरी त्रिपाठी रही तृतीय स्थान पर जया शुक्ला एवं योगेंद्र यादव रहे। कई छात्रों ने जगदीश चंद्र बसु के चित्र भी बनाए जो देखते ही बनते थे। इस चित्रकला प्रतियोगिता में समर्थ गुप्ता प्रथम, श्रेया मिश्रा द्वितीय तथा दीप्ति मौर्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समस्त कार्यक्रमों की योजना रचना में प्रदीप कुमार पांडेय, ओम प्रकाश पांडेय, कंचन लता सिंह, रवि शुक्ला तथा धर्मेंद्र सिंह का योगदान रहा। समस्त कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान के प्रवक्ता ओम प्रकाश पांडेय ने किया।

Next Post

पक्षों के वकीलों के बीच जबरदस्त बहस हुई

(राजेश […]
👉