फिट इंडिया स्पोर्ट्स मीट 2022-23 का आयोजन, करनलगंज खेल मैदान पर हुआ संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

(अशफी खान) प्रयागराज के विभिन्न स्कूलों ने और स्पोर्ट्स एकेडमियों के खिलाड़ियो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे नेशनस प्राइड स्कूल एंड कालेज असरवाल प्रयागराज प्रथम स्थान पर रहा एवं बी. आर. मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धूमनगंज प्रयागराज द्वितीय स्थान पर रहा। सेंट जोसफ स्कूल काजीपुर कौशांबी तृतीय स्थान पर रहा इस फिट इंडिया की प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर अभिषेक कुमार चंद्रा सर जी मौजूद रहे। और उन्होंने अपने हाथों से मेडल्स और सर्टिफिकेट बाटें और विशेष अतिथि के तौर पर अभिषेक श्रीवास्तव सर, जीतेंद्र सर, रविकांत सर, राहुल सर, संजीव कौशिक सर मौजूद रहे। आयोजक रहें बी. एल. एस स्पोर्ट्स अकादमी, नेशनल फुटबाल अकादमी, नेचर वैली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। आयोजक सचिव श्री रवि कुमार सौंधिया आफिशियल के तौर पर श्री ज्वाला प्रसाद श्री अमन भारतीय, वली अहमद, श्री संदीप चैधरी, श्री साहिल चैधरी रहे।

Next Post

सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी में मनाई गई सर जगदीश चंद्र बसु की जयंती 

(मनोज […]
👉
preload imagepreload image