(धर्मेंन्द्र सिंह) हरदोई। जिले में पत्रकारों की समस्या और खबरों के संकलन में कभी-कभार प्रशासनिक स्तर से होने वाली समस्याओं और पत्रकारों के उत्पीड़न की समस्या को लेकर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी ने आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकात करके उनको पत्रकारों की समस्याओं को लिखित रूप से अवगत कराया।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा की अगुवाई में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और उनसे जिले में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जाहिर की। इसके अलावा प्रेस क्लब को लेकर भी चर्चा की गई जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर गौर पूर्वक विचार करने और पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर ना होने का आश्वासन दिया। वही पत्रकारों के बैठने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ किसी सरकारी भवन के चयन करने के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में संयोजक प्रशांत पाठक, विशेष आमंत्रित सदस्य पंकज मिश्र, अनिल मिश्र, रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष, अनूप श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, मनोज तिवारी, महामंत्री अरविंद तिवारी, मंत्री -फैजी खाँ, सुशांत सिंह, आशू मिश्र, शिवेंद्र सिंह, संघठन मंत्री आदर्श त्रिपाठी, अभिनव द्विवेदी, दुर्गेश मिश्र, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार उर्फ राजू, मीडिया प्रभारी सतेंद्र कुशवाहा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी ने जिलाधिकारी को पत्रकारों की समस्याओं को लिखित रूप से अवगत कराया
Read Time2 Minute, 22 Second