(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय श्रमबंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को योजनाओं से पात्र लोगांे को लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया है, जिससे कि लोगांे को योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके और लोग योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके। बैठक में मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना, मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना, अंत्येष्टी सहायता योजना, शिक्षा सहायता हेतु छात्रवृत्ति योजना, निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना, आवास सहायता योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने उपकर संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित किए जाने तथा उसकी फीडिंग भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सभी विभागों को दिया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिष्ठानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उपकर जमा करते हुए उसकी सूचना श्रम कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बंधित लाभार्थिंयों के आवेदन पत्रों की जांच का निस्तारण समय से करने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए वृहद कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस अवसर पर उपश्रमायुक्त राजेश मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय श्रमबंधु की बैठक का हुआ आयोजन
Read Time2 Minute, 54 Second