ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को विज्ञान आंचलिक केंद्र का कराया गया भ्रमण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 35 Second

(पुष्कर सिंह) तंबौर सीतापुर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान आर ए ए के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियो- गिता में चयनित टाप 50 बच्चों को एक्सपोजर विजिट के लिए आंचलिक विज्ञान केंद्र तथा नक्षत्र शाला का भ्रमण कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्री यशवंत सिंह के नेतृत्व में बीआरसी बेहटा से बस द्वारा ले जाया गया। विज्ञान नगरी पहुंच कर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने विज्ञान की बारीकियां सीखी। बच्चे 3क् मूवी देखकर कोतुहल से भर गए। बीआरसी बेहटा बेहटा से वरिष्ठ प्रधानाध्यापक जय प्रकाश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विज्ञान भ्रमण में एआरपी अतुल शुक्ला, एआरपी आवेज अहमद, मोहम्मद तुफैल अहमद खान, रेनू मिश्रा, रुचि अग्रवाल, देवेश अहिरवार खण्ड डा. शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह के साथ गए। विजिट रवानगी के समय डाक्टर इंद्र सेन सिंह, वफा उल्लाखान, सत्य प्रकाश सिंह, मो व काम रान, सुरेंद्र यादव, सोनवीर, परिचारक मिश्री लाल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

(राममिलन […]
👉