निकाय प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 9 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बचत भवन सभागार में नगर निकाय प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नगर निकायो में बुनियादी सुविधाओं और सामाजिक, आर्थिक स्थिति आदि अन्य कार्यो के बारे में संबंधित नगर पालिकाध्नगर पंचायतों के ईओ से जानकारी ली।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व नगर पंचाय क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग आदि व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कूड़ा कचरा के निस्तारण में तेजी लाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायतों में कान्हा गौशालाओं के निर्माण सहित गौशाला में इन्टरलाकिंग आदि कार्य को नियमानुसार तेजी से पूर्ण किया जाए तथा गौशाला में साफ-सफाई आदि अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त रखा जाए। नगरीय पेयजल योजनान्तर्गत सभी वार्डों में पेयजल की व्यवस्थाओं को और अधिक दुरूस्त रखा जाए। तालाबों, पोखर सहित अन्य का सौंदरीयकरण नियमानुसार किया जाए। उन्होंने कि नगर पालिका व नगर पंचायतों में जो निर्माण/मरम्मत कार्य किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर भी किया जाए।
इस मौके पर नगर पालिका/नगर पंचायत के ईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

Kaun Banega Gujaratna Sardar: Gujarat में AAP और Congress का धीमा प्रचार, BJP का UCC वाला दांव

Nov […]
👉