समाजसेवी मौलाना राजी अहमद द्वारा किया गया सम्मान समारोह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 45 Second

(पुष्कर सिंह) तंबौर, सीतापुर। सोमवार को ग्राम काशीपुर मल्लापुर में समाजसेवी मौलाना राजी अहमद के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन उनके आवास पर किया गया। प्रोग्राम में मुख्यतिथि पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डाॉ0 अम्मार रिजवी, जिला पंचायत सदस्य तौकीर अहमद (अल्लन) इरफान मंसूरी रहे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना राजी अहमद ने किया। सम्मान समारोह में डा0 अम्मार रिजवी को खिदमत से नवाजा गया, वही इरफान मंसूरी को खिदमते खलक अवार्ड से नवाजा गया, तौकीर अहमद खिदमते खलक अवार्ड से नवाजा गया। वही प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए डा0 अम्मार रिजवी ने कहा कि गांजर क्षेत्र अभी भी काफी समस्याओं से जूझ रहा है यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है जिनकी जमीन नदी में समा गई है में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात करूंगा और जो भी लोगों की समस्याएं हैं उनको जल्द से जल्द निस्तारण करूंगा। शकूर अली दर्जी, ईसा प्रधान, प्रधान ज्ञानी, दिलीप प्रधान काशीपुर, आदाब हुसैन, मौलाना यजदानी, मुल्ला इमामुल हसन, गुरु, खालिक कुर्रेशी, डा0 उम्र सहित मल्लापुर के काफी लोग उपस्थित रहे।

Next Post

रोशन जैकब ने विकास खण्ड सरोजनीनगर की ग्रामपंचायतों में जल निगम द्वारा हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण

(शकील […]
👉